About Us

आयुर्वेद तथा यूनानी चिकित्सा पद्धतियों के विकास की व्यवस्था करने तथा उनके व्यवसाय को विनियमित करने हेतु सन् 1925 में स्व0 जस्टिस गोकरन नाथ मिश्र की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गयी थी जिसकी संस्तुति के आधार पर सन् 1926 में भारतीय चिकित्सा बोर्ड की स्थापना कर भारतीय चिकित्सा प्रणालियों के विकास के लिए उपाय तथा साधन प्रस्तुत करने वैद्यों / हकीमों का रजिस्ट्रेशन करने भारतीय चिकित्सा प्रणालियों के अध्ययन व अभ्यास के सम्बंध में नियंत्रण करने का कार्यभार सौंपा गया। इस बोर्ड के प्रथम अध्यक्ष पं0 गोकरन नाथ मिश्र, चीफ जस्टिस (अवध) एवं सन् 1929 मे इस बोर्ड के अध्यक्ष जस्टिस सर सैय्यद वजीर हसन हुए जो सन् 1946 तक इस पद पर कार्यरत रहे। यू0 पी0 इण्डियन मेडिसिन एक्ट 1939 दिनांक 1 अक्टूबर 1946 से लागू किया गया इस एक्ट के आधार पर बोर्ड के प्रथम चुनाव हुए एवं 1 मार्च 1947 को प्रथम बोर्ड गठित हुआ । इस बोर्ड के अध्यक्ष श्री आर0 बी0 धुलेकर शासन द्वारा मनोनीत किये गये। 1950 में द्वितीय चुनाव होने पर श्री कमला पति त्रिपाठी परिषद के अध्यक्ष हुए। श्री त्रिपाठी जी के त्याग पत्र देने पर श्री दरबारी लाल शर्मा परिषद के अध्यक्ष नामित हुए जो 18 वर्षों तक इस पद पर कार्य करते रहे। इस अवधि में परिषद में महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए।

Board Of Advisory member



Latest & Event

Oct

Regarding online application for Staff Nurse Ayurveda Examination 2023 by UPPSC Prayagraj advertisement number A-4/E-1/2023 dated 02 September 2023.

read more 07

Oct

Regarding Office Order - 1645 बोर्ड-फार्मे0 उप0 पूरक/ वार्षिक परीक्षा (अगस्त 23)/ 23 लखनऊ दिनांक - 02-08-2023

read more 07